9 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह/इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान के फिल्मों में कमबैक का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी हुई है. अब एक्टर को गर्लफ्रेंड संग देखा गया.
इमरान खान ने हाल ही में लेखा वाशिंगटन से अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था. अब दोनों को साथ में फिल्म 'ख्वाबों के झमेले' की स्क्रीनिंग पर देखा गया.
इमरान को यहां लेदर जैकेट संग ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने देखा गया. तो वहीं लेखा ब्लैक क्रॉप टॉप और रैप स्कर्ट पहने थीं. दोनों ने थिएटर से निकलते हुए पैपराजी के लिए पोज किया.
कुछ वक्त पहले इमरान खान, कॉमेडियन रौनक रजानी के शो पर नजर आए थे. यहां उन्होंने बताया था कि वो लेखा को 2020 से डेट कर रहे हैं.
एक्टर ने उए भी बताया था कि वो और लेखा अब साथ में रह रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने करण जौहर का किराए पर चढ़ाया अपार्टमेंट लिया है, जिसके लिए वो हर महीने 9 लाख रुपये किराया भरते हैं.
इमरान ने बताया था कि साथ में रहने का आइडिया लेखा का था. वो बोले- 'मैं सच कहूं तो मैंने कहा था कि हां, क्यों नहीं. हम काफी वक्त से साथ हैं.'
माना जा रहा है कि इमरान और लेखा जल्द शादी कर सकते हैं. इमरान खान ने 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है. 2019 में एक्टर का तलाक हो गया था.
इमरान खान को फिल्म 'जाने तू या जाने न' के लिए जाना जाता है. इंडस्ट्री में कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद वो गायब हो गए थे. अब माना जा रहा है कि 2025 में एक्टर पर्दे पर वापसी कर सकते हैं.