9 साल बाद वापसी को तैयार इमरान खान, लेकिन सिर्फ हफ्ते के 3 दिन करेंगे काम?

23 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फिल्म 'जाने तू या जाने न' में नजर आए एक्टर इमरान खान के कमबैक का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. हालांकि इमरान को अपनी 10 साल की बेटी इमारा की चिंता है.

इमरान को है चिंता

इमरान खान ने गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी की थी. अब उनका तलाक हो चुका है और दोनों बेटी इमारा की कस्टडी शेयर कर रहे हैं. इमरान हफ्ते के चार दिन इमारा का ख्याल रखते हैं.

ऐसे में एक्टर ने कहा कि अभी वो जो भी काम लेते हैं उसे सोमवार से बुधवार के बीच करते हैं, क्योंकि गुरुवार से रविवार तक उनके साथ बेटी होती है. लेकिन एक्टिंग शुरू करने पर ये बिगड़ जाएगा.

इमरान खान ने जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में कहा, 'गुरुवार से रविवार मैं कोई काम नहीं लेता. उन दिनों मेरी बेटी मेरे साथ होती है.'

'मुझे उसे स्कूल लेकर जाना होता है, तैयार करना होता है, वहां रहना होता है और बाकी चीजें करनी होती हैं. मैं सिर्फ सोमवार, मंगलवार और बुधवार को काम करता हूं.'

एक्टर ने आगे कहा, 'अगर मैंने किसी भी चीज की शूटिंग करनी शुरू की, तो ये सारा रूटीन खराब हो जाएगा. लेकिन वो कल देखा जाएगा.'

इमरान को फिल्म 'जाने तू या जाने न' में देखा गया था. इंडस्ट्री छोड़ने से पहले उनकी आखिरी फिल्म 'कट्टी बट्टी' थी. माना जा रहा है कि वो फिल्मों में जल्द वापसी करेंगे.