11 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के चलते सुर्खियों में हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसा कमेंट किया जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया.
रणवीर इलाहाबादिया ने मां-बाप के सेक्स करने को लेकर शो पर कमेंट किया था. ये बाद सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आई और इसपर विवाद शुरू हो गया.
रणवीर, समय रैना और इंफ्लुएंसर अपूर्वा के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई. अब इस पूरे विवाद और इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाने पर डायरेक्टर इम्तियाज अली और एक्टर मनोज बाजपेयी ने बात की है.
इम्तियाज अली ने कहा, 'शॉर्ट रास्ते से जो फेम आता है, वो शॉर्ट रास्ते से चला जाता है. जिसको जिस चीज में मजा आता है उसको वही करना चाहिए.'
'और अश्लीलता ऐसा सब्जेक्ट है कि वो बुरा है जाहिर तौर पर ये तो कोई भी कहेगा. लेकिन लोग इम्मैच्योर होते हैं, तो उनकी गलतियों को ज्यादा सीरियस लेना भी नहीं चाहिए.'
इसपर मनोज बाजपेयी ने कहा, 'हां, मतलब देखिए क्या है. आजकल सफलता बहुत जरूरी है. लेकिन मजा इस बात में है हम सफलता को ज्यादा देर तक अपने पास खींचकर रखें ताकि बाद में हम उसका मजा ले पाएं.'
'इसलिए जो भी लोग सफल हो रहे हैं, यंग हैं, युवा हैं, हमेशा जो है माहौल को जरा देखें, समझें, बहुत जरूरी होता है. इसलिए मैं कहता हूं जरा न्यूजपेपर पढ़ो यार.'
इम्तियाज ने आगे कहा, 'हां, और एक बात और मैं कहूंगा कि जो लॉन्ग लास्टिंग का मजा होता है... वो कुछ देने से जो चीज मिलती है उसमें बरकत होती है, लॉन्ग लास्टिंग होती है, फिर आपको बहुत देर तक एन्जॉय कर सकते हो.'
'फिर आप एक बहुत बड़े हाई के बाद हमेशा के लिए लो में नहीं जाते. तो वो एक मेहनत और परिश्रम से कमाया हुआ सक्सेस होता है उसके पीछे पड़ना चाहिए.'
रणवीर इलाहाबादिया अपने कमेंट के लिए जनता से माफी मांग चुके हैं. वहीं NHRC ने यूट्यूब से समय रैना के शो के इस एपिसोड को डिलीट भी करवा दिया है.