पटौदी पैलेस में लौटी 'रौनक', नन्ही इनाया ने की खूब मस्ती, सोहा ने शेयर किया VIDEO

4 Jan

Credit: Soha Ali Khan

हर साल सर्दियों की छुट्टियों में सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान पटौदी पैलेस आती हैं. पति और एक्टर कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी इनके साथ आते हैं. 

सोहा ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर सोहा काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सोहा ने पटौदी पैलेस का एक वीडियो अपलोड किया है.

इस वीडियो में सोहा ने कुछ झलकियां शेयर की हैं, जिनमें दिखाया है कि किस तरह वो परिवार के साथ पटौदी पैलेस में टाइम स्पेंड करती हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि इनाया टेबल टेनिस खेल रही हैं. अपने पेट डॉग को झूला झुला रही हैं. स्ट्रीट डॉग्स को प्यार कर रही हैं.

साइकिल चला रही हैं, साथ ही किस तरह वो अपने स्टाफ के मेंबर्स के साथ गेम्स खेल रही हैं और उन्हें हराकर बाजी जीत रही हैं. 

कुणाल भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. पटौदी पैलेस की बालकनी में आराम फरमाते दिख रहे हैं. वहीं सोहा भी उनके साथ बैठी हैं. 

फैन्स करीना कपूर, सैफ अली खान और उनके दोनों बच्चों को इस वीडियो को देखकर मिस कर रहे हैं. पूछ रहे हैं कि तैमूर और जेह, इनाया के साथ क्यों नहीं आए.