World Cup जीतने का सलमान को 100% विश्वास, विराट के हुए मुरीद, बोले- मेरी तरफ से होगी पार्टी

19 NOV 2023

Credit: Celebs Instagram

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दुनियाभर की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हुई हैं.

जीतेगी इंडिया, सलमान देंगे पार्टी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज वर्ल्ड कप फाइनल का ऐतिहासिक मैच हो रहा है. फैंस से लेकर पूरा बॉलीवुड टीम इंडिया को गुड लक विश कर रहा है. 

श्वेता तिवारी 

बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान और कटरीना कैफ ने भी इंडियन क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया है. सलमान को पूरा विश्वास है कि ट्रॉफी इस बार हमारी ही होगी. 

श्वेता तिवारी 

मैच से पहले स्टूडियो में मौजूद सलमान और कटरीना ने वर्ल्ड कप को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और विराट कोहली की तारीफ की.

श्वेता तिवारी 

हरभजन सिंह ने सलमान से कहा- हम जीत गए तो पार्टी आपके घर होगी भाई? इसपर 'टाइगर' ने कहा- जी बिल्कुल, मेरे घर के दरवाजे तो आपके लिए हमेशा खुले हैं.

श्वेता तिवारी 

हरभजन ने कटरीना-सलमान से कहा- आप दोनों यहां हैं, दुआ कीजिए कि इस बार हम ही ट्रॉफी उठाएं. इसपर दबंग खान बोले- जी बिल्कुल, अबतक हम सारे मैच तो जीत ही चुके हैं, ये भी जीत जाएंगे. 

श्वेता तिवारी 

सलमान ने मजाक करते हुए आगे कहा- मेरे पिता ने कहा है कि अगर मैं क्रिकेटर होता, तो मेरा करियर 30 साल पहले ही खत्म हो गया होता, क्या करता मैं, मुझे तो कमेंट्री भी करने नहीं आती. 

श्वेता तिवारी 

सलमान ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. टाइगर ने कहा- विराट में जो मेहनत और डेडिकेशन है, वो और किसी में हो ही नहीं सकती. इस डेडिकेशन और कमिटमेंट के बिना सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का कारनामा हो ही नहीं सकता था.

श्वेता तिवारी 

कटरीना ने भी विराट की सराहना की. एक्ट्रेस बोलीं- विराट हम सब के लिए एक इंस्पिरेशन हैं. उनकी जो फिटनेस है, जो डेडिकेशन है, वो सबके लिए एक मोटिवेशन है. सलमान और विराट दोनों फिटनेस के लिए बहुत तगड़ी इंस्पिरेशन हैं.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल के ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. अब बस हर किसी को ट्रॉफी का इंतजार है. 

श्वेता तिवारी