इस वक्त देशभर की निगाहें IND vs NZ के सेमीफाइनल मैच पर है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
हिटमैन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली ने कमान संभाली और शतक बनाकर फैंस का दिल जीत लिया.
एक ओर विराट के बल्ले का जादू चला, दूसरी ओर अनुष्का शर्मा को स्टेडियम से उन्हें चीयर करते देखा गया.
विराट की शानदार पारी देखकर अनुष्का के चेहरे पर जो खुशी दिखी है, उसे शायद ही शब्दों में बयां किया जा सकता है.
स्टेडियम से अनुष्का की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वो विराट के लिए तालियां बजाती दिख रही हैं.
SaveInsta.App - 3236534338720362975 (1)
SaveInsta.App - 3236534338720362975 (1)
फैन पेज पर अनुष्का-विराट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मैच शुरू होने से पहले कोहली अपनी लेडी लव को स्टेडियम से फ्लाइंग Kiss देते दिखे.
ये पहला मौका नहीं जब वर्ल्ड कप 2023 में अनुष्का, विराट को चीयर करने स्टेडियम पहुंची हैं. इससे पहले भी कई मैचों के दौरान एक्ट्रेस को स्टेडियम में स्पॉट किया गया.