SaveTwitter.Net F 9qGbEbcAANi9Q

IND vs NZ Semi Final: शतकों के किंग बने कोहली, स्टेडियम में पत्नी अनुष्का ने यूं मनाया जश्न

AT SVG latest 1

15 NOV 2023

Credit: इंस्टाग्राम

Mohammed Shami Team India

इस वक्त देशभर की निगाहें IND vs NZ के सेमीफाइनल मैच पर है.  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

विराट-अनुष्का का अटूट प्यार 

rohit3 1

हिटमैन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली ने कमान संभाली और शतक बनाकर फैंस का दिल जीत लिया. 

gill virat

एक ओर विराट के बल्ले का जादू चला, दूसरी ओर अनुष्का शर्मा को स्टेडियम से उन्हें चीयर करते देखा गया.

SaveTwitter.Net F 9qEIybIAANWOn

विराट की शानदार पारी देखकर अनुष्का के चेहरे पर जो खुशी दिखी है, उसे शायद ही शब्दों में बयां किया जा सकता है. 

स्टेडियम से अनुष्का की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वो विराट के लिए तालियां बजाती दिख रही हैं. 

SaveInsta.App - 3236534338720362975 (1)

SaveInsta.App - 3236534338720362975 (1)

virat kohli and anushka sharma 22

फैन पेज पर अनुष्का-विराट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मैच शुरू होने से पहले कोहली अपनी लेडी लव को स्टेडियम से फ्लाइंग Kiss देते  दिखे. 

virat kohli and anushka sharma 16

 ये पहला मौका नहीं जब वर्ल्ड कप 2023 में अनुष्का, विराट को चीयर करने स्टेडियम पहुंची हैं. इससे पहले भी कई मैचों के दौरान एक्ट्रेस को स्टेडियम में स्पॉट किया गया.