Ind vs Pak: हार से पाकिस्तान में छाया मातम, शर्मसार हुए सितारे, गुस्से से बोले- बर्बाद कर दिया

10 June 2024

Credit: Social Media

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ. इस मैच पर दोनों देशों की नजरें टिकी हुई थीं.

दर्द में पाकिस्तानी सितारे

मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भारी शिकस्त देते हुए 6 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान की शर्मनाक हार से पाकिस्तान में मातम का माहौल है. 

पाकिस्तान की आवाम के साथ लॉलीवुड सितारों का भी दिल टूट गया है. सितारे टी20 वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों को कोस रहे हैं और उनपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस, डायरेक्टर और राइटर अमर खान को पाकिस्तान की हार पर शर्म महसूस हो रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके लिखा- Shame...shame.... 

पाकिस्तानी सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन आसीम अजहर भी भारत से मिली हार के बाद सदमे में हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- ये कैसा बिना दिमाग का क्रिकेट है. ना कोई प्लान है. गुड बाय.

एक्ट्रेस माया अली ने लिखा- बहुत अच्छी तरह से मैंने 4 घंटे बर्बाद कर दिए हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mawra Hocane ने भी अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- जब लगता है जीतने लगे हैं तो हार जाते हैं.

जब लगता है हारने लगे हैं तब भी हार जाते हैं. जब लगता है टूर्नामेंट से निकल जाएंगे, तो फाइनल में पहुंच कर हार जाते हैं.

बता दें कि भारत से पहले पाकिस्तान की टीम USA से भी हारी थी. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी हार के बाद उन्हें अपने ही देश में जमकर ट्रोल किया जा रहा है.