9 JUNE 2024
Credit: X
भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है, लेकिन मैच शुरू होने के साथ ही तगड़ा झटका लग चुका है.
विराट कोहली जहां 4 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा 13 बनाकर पवेलियन लौट आए.
इन प्लेयर्स के आउट होने पर ना सिर्फ फैंस दुखी हैं, बल्कि दोनों की स्टार पत्नियों का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हर बार की तरह पति विराट को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं.
वो खुशी खुशी चीयर कर रही थीं, लेकिन पति के आउट होते ही उनका चेहरा उतर गया. वो मायूस दिखीं.
वहीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका शर्मा भी काफी उदास दिखीं. पति का इतनी जल्दी आउट होना उन्हें भी निराश कर गया.
बता दें, फैंस की नजर अक्सर ही अनुष्का और रीतिका पर होती है. हर कोई जानना चाहता है कि इन स्टार पत्नियां कैसा रिएक्ट करती हैं.
भारत वर्सेज पाकिस्तान के मैच से फैंस के इमोशन्स जुड़े होते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ये गेम आगे क्या मौड़ लेता है.