World Cup 2023 Final में परफॉर्म करेंगी 28 साल की स‍िंगर? शुभमन ने पूछा कौन सा होगा गाना

17 NOV 2023

Credit: instagram/X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच नजदीक है. ऐसे में देशभर में इसे लेकर अलग तरह का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. 

वर्ल्ड कप में पॉप सिंगर का जलवा

रिपोर्ट्स की मानें तो 28 साल की फेमस पॉप सिंगर Dua lipa वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं. 

दुआ लिपा ने अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं मिल पाई है, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर से क्रिकेटर शुभमन गिल ने सवाल किया, जिससे हिंट मिला कि ऐसा हो सकता है. 

शुभमन ने पूछा आप वर्ल्ड कप ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी पर कौन से गाने पर परफॉर्म करना पसंद करेंगी?

इसके जवाब में दुआ ने कहा- क्योंकि ये एक स्पोर्ट इवेंट होगा तो मैं 'फिजिकल' गाना गाउंगी और 'वन किस' या फिर मेरा कोई नया गाना.

दुआ के जवाब से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप इवेंट में परफॉर्म करने वाली हैं. ऐसा होता है तो, फैंस के बीच जबरदस्त बज बनेगा. 

इसी के साथ केएल राहुल ने पूछा- वो कौन से नंबर की जर्सी को पहनना पसंद करेंगी? जवाब में सिंगर ने 22 को अपना लकी नंबर बताया. 

दुआ लिपा का ये #Askme सेशन भारत वर्सेज न्यूजीलैंड के सेमी फाइनल मैच से पहले का है. जहां उन्होंने क्रिकेटर्स के कई सवालों के जवाब दिए. 

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इसकी क्लोजिंग सेरेमनी के लार्ज स्केल पर म्यूजिकल होने की उम्मीद की जा रही है.