17 साल बाद इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, अनुष्का शर्मा-अभिषेक बच्चन ने बताया 'चैम्पियन्स'

29 June 2024

Credit: Social Media

इंडियन क्रिकेट टीम ने सारा जग जीत लिया है. 17 साल बाद भारत T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी है. साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप जीती है. 

इंडिया ने जीता वर्ल्ड कप

इस मौके को पूरा भारत देश सेलिब्रेट कर रहा है. अभिषेक बच्चन ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- इंडिया, कमऑन, चैम्पियन्स हो आप. 

वहीं, अनुष्का शर्मा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए फोटो शेयर की, जिसमें साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज मैदान से मुंह लटकाकर वापस लौट रहा है. अनुष्का ने लिखा- OMG, OMG, OMG.

अजय देवगन ने X पर लिखा- मेरे पास शब्द नहीं अपनी खुशी बयां करने के लिए. टीम इंडिया को ढेर सारी बधाइयां. आप लोगों ने इतिहास रच दिया है. हम सभी के दिलों में ये जीत गढ़ गई है. 

टीवी-बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अरुण गोविल ने भी X पर लिखा- टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की शानदार जीत के लिए सभी देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.

एक्टर-प्रोड्यूसर तुषार कपूर ने X पर लिखा- क्या क्लाइमेक्स था. सुर्या कुमार आपके दिमाग का क्या प्रेजेंस था. फील्ड पर टीम इंडिया ये जीत डिजर्व करती थी. गर्व है मुझे भारतीय होने पर.

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा की फोटो शेयर की. लिखा- क्या टीम है. बहुत गर्व हो रहा है. खुशी के आंसू हैं. साउत अफ्रीका आपने भी बहुत अच्छा खेला. 

अनुपम खेर ने एक अद्भुत वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने 'इंडिया' बोलते हुए लिखा- जय हिन्द. T20 वर्ल्ड कप. 

टीवी के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम ने टीम इंडिया के ग्रुप की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी. साथ ही लिखा कि आप जैसा चैंम्पियन कहीं नहीं. 

काजोल ने भी टीवी पर मैच देखते हुए का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही अपनी अगली पोस्ट में लिखा है- मैं सिर्फ और सिर्फ इंडिया-इंडिया चिल्ला रही हूं. 

अर्जुन कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैच पकड़ते हुए का सीन लगाया है. साथ ही टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी है.

सोहेल खान ने इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर पर पार्टी रखी. अरबाज खान अपने बेटे अरहान के साथ आए. सलमान खान गायब दिखे. 

सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने रोहित शर्मा और पूरी इंडियन क्रिकेट टीम की ग्रुप फोटो लगाई है. साथ ही लिखा है- चैम्पियन्स.