सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल एक बार फिर एक्सपोज हुआ है. सीजन 1 के फर्स्ट रनरअप रहे अमित साना ने बड़े खुलासे किए हैं.
करीबन 19 सालों बाद अमित ने चैनल, मेकर्स की पोल खोली है. उनका आरोप है चैनल में उनकी वोटिंग लाइन्स ब्लॉक की थी, ताकि अभिजीत सावंत को विनर बनाया जा सके.
अमित और अभिजीत ने 2004 में इंडियन आइडल 1 में पार्टिसिपेट किया था. दोनों ही शो में सबसे ज्यादा पॉपुलर थे. ट्रॉफी के लिए उनके बीच मुकाबला था. जहां अभिजीत ने बाजी मारी.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा- फिनाले से दो दिन पहले मेरी वोटिंग लाइन्स ब्लॉक हो गई थी. वो खुद से तो ब्लॉक नहीं हो सकती थी.
मैंने अभिजीत से पूछा था कि तुम्हारी वोटिंग लाइन चालू है तो उन्होंने हां में जवाब दिया था. मेरी फैमिली ने बताया था कि वो अभिजीत को वोट कर पा रहे हैं लेकिन मुझे नहीं.
उन्होंने कहा मेरी लाइन्स ब्लॉक हो गई हैं. तब मुझे लगा कुछ ठीक नहीं हो रहा है.कई सारे लोग कहते हैं उस वक्त कुछ राजनीतिक प्रभाव भी रहा था.
ये सब जो लोगों ने मुझे बताया वो कह रहा हूं. मैंने इसे लेकर खुद रिसर्च नहीं की है. मेरे भाई ने मुझे समझाया था कि टॉप की जो पोजिशन होती हो वो कॉम्प्रोमाइज्ड होती है.
मैंने अपनी फिनाले की परफॉर्मेंस दमदार दी थी. मैं जीत सकता था. ये नहीं कहूंगा कि अभिजीत जीतने का हकदार नहीं था. लेकिन चैनल प्रैक्टिकल चीजें देखकर फैसला लेता है.
सालों बाद इन सभी चीजों को सामने लाने पर अमित ने अभिजीत से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, जब फिनाले के दिन वो जीते नहीं तो वो सुन्न हो गए थे. हालांकि उन्हें रिजल्ट पहले से पता था.
अमित के खुलासे पर अभिजीत ने रिएक्ट करते हुए सिंगर को नादान बताया है. उन्होंने अमित को गलत दावों पर नहीं बल्कि अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने की सलाह दी.
अमित साना अब सालों बाद कमबैक कर रहे हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के बाद शो 'जो जीता वही सिकंदर' में पार्टिसपेट किया था. लेकिन हार गए थे.