'फराह ने किया इग्नोर, तारीफें की पर नहीं दिया काम', कहां गुम ये पहला इंडियन आइडल सिंगर?

23 OCT 2024

Credit: Instagram

इंडियन आइडल देश का पहला सिंगिंग रिएलिटी शो है, इसके फर्स्ट सीजन के विजेता भले ही अभिजीत सावंत रहे लेकिन रनर-अप रहे अमित साना ने लोगों का दिल खूब जीता.

कहां हैं अमित सना

अमित ने शो हार जाने के बाद तनाव में चले गए थे, सिंगर के मुताबिक उनके साथ गलत हुआ था, उनकी वोटिंग लाइन्स बंद कर दी गई थी. 

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था बावजूद इसके कि उन्हें शो पर खूब तारीफें मिलीं और वादे किए गए, उन्हें काम नहीं मिला. 

अमित ने बताया कि शो के जज रहे फराह खान, अनु मलिक ने उन्हें इग्नोर किया था, जबकि वो जाकर उन्हें गाने सुनाते थे. वो लोग गुणगान बहुत करते थे.

अमित बोले- मैंने फराह जी की किसी फिल्म में कभी काम नहीं किया. मैं कोशिश करता था, उनको मैंने अपने बनाए कई गाने सुनाए थे. 

हालांकि सिर्फ फराह और सोनू जी ही थे जिनसे मेरी बात हो भी जाती थी, मिलने जाता था स्टूडियो में, कुछ वक्त तक मैंने किया. लेकिन मुझे अजीब लगने लगा. 

मैं जा रहा हूं, लेकिन कभी कभी रिस्पॉन्स नहीं मिलता था. बोलती थीं कि मैं सुनूंगी, लेकिन नहीं हो पाता. मुझे लगने लगा कि है उनके पास इतना काम कि कैसे सुनेंगी. 

अमित आगे बोले- जो म्यूजिक डायरेक्टर्स आपको शो पर मिलते हैं और जो स्टूडियो में मिलते हैं वो दो बहुत अलग पर्सनैलिटीज होते हैं. क्योंकि तब कैमरा नहीं होता उन्हें बिजनेस देखना होता है.

अमित ने सलमान खान की जानेमन फिल्म के गाने गाए हैं. वो लाइव शोज भी करते हैं, इसके अलावा वो साउथ सिनेमा में भी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं.