कभी झोपड़ी में रहता था सिंगर, आज जी रहा लैविश लाइफ, कैसे कमाए करोड़ों?

14 FEB 2024

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 1 के विनर अभिजीत सावंत म्यूजिक इंडस्ट्री में अच्छे मुकाम पर हैं. उन्हें रियलिटी शो का विनर बने दो दशक हो चुके हैं.

कितनी है अभिजीत की कमाई?

20 सालों में उनके करियर ने काफी ग्रो किया है. आज वो इतना कमा लेते हैं कि लैविश लाइफ जीते हैं. उनकी आवाज, स्टेज परफॉर्मेंस के लोग दीवाने हैं.

द म्यूजिक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में सिंगर ने अपनी जर्नी पर बात की. उन्होंने बताया कभी वो झोपड़ी में रहते थे. लेकिन वो इसमें भी खुश थे.

इंडियन आइडल जीतने के बाद और एलबम आपका...अभिजीत सावंत रिलीज होने के बाद उन्होंने कितने कमाए? इसका सिंगर ने बेहिचक जवाब दिया.

वो कहते हैं- सोनी चैनल कैलकुलेशन कर मुझे डिटेल बताता था. मेरा मानना है मेरे गानों की कमाई का 70 % मैं कमा रहा था. 20 % म्यूजिक लेबल लेता था, बाकी का 10 % आर्टिस्ट्स को जाता था.

अभिजीत के मुताबिक वो एक साल में 50 से ज्यादा शोज करते हैं. वो इंडियन आइडल नहीं बल्कि अपने म्यूजिक की वजह से अभी तक सुने जाते हैं. लोग उनकी कहानी से रिलेट कर पाते हैं.

जब उनसे पूछा गया एक साल में कितना कमा लेते हैं? अभिजीत ने कहा- मैं इतना कमा लेता हूं कि एक अच्छी लग्जूरियस लाइफ जी सकता हूं.

अभिजीत ने अपने म्यूजिक करियर में प्लैबैक सिंगिंग के अलावा इंडिपेंडेंट एलबम्स भी किए हैं. लाइव परफॉर्मेंस उनकी म्यूजिकल जर्नी और इनकम का जरिया है.

वो कहते हैं- अपने गानों और पिछली एलबम से जो मैंने रॉयलटी कमाई वो बेहद कम थी. इसलिए लाइव परफॉर्मेंस मेरी इनकम का सबसे बड़ा सोर्स रहा है.

वो हर तरह के लाइव शोज करते हैं. अपना ज्यादातर समय वो स्टेज पर बिताते हैं. अभिजीत ने कहा- ये मेरा मेन बिजनेस है.