31 Aug 2024
Credit: Instagram
इंडियन आइडल 12 के मोस्ट टैलेंटेड और पॉपुलर सिंगर मोहम्मद दानिश पिता बन गए हैं.
शादी के डेढ़ साल बाद उनका घर नन्हे राजकुमार की किलकारियों से गूंज उठा है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए अपने न्यू बॉर्न बेबी की झलक दिखाई है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में दानिश न्यू बॉर्न बेबी को हाथ में लिए हुए दिख रहे हैं.
वो जिस तरह उसे निहार रहे हैं. वो देखकर पता चल रहा है कि उन्हें इस लम्हें का बेसब्री से इंतजार था.
गुड न्यूज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि खुदा का शुक्र है, इससे बड़ा कोई एहसास नहीं. आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया. फैन्स और सेलेब हर कोई दानिश को पिता बनने की बधाई दे रहा है.
बता दें, 27 अप्रैल 2023 में दानिश ने फेमस सिंगर शादाब और अल्ताफ अफरीदी की बहन फरहीन अफरीदी से रचाई थी.