इंडियन आइडल 14 का जल्द धमाकेदार आगाज होने वाला है. ऑडिशन राउंड में कंटेस्टेंट्स की दमदार गायिकी देखकर जजों के पसीने छूट गए हैं.
Credit: Instagram
शो के प्रोमो सामने आ चुके हैं. इस बार अरुणाचल प्रदेश के स्टार सिंगर ओबोम टांगु भी इंडियन आइडल का हिस्सा बनेंगे. शो ऑनएयर होने से पहले वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं.
अभी तक नॉर्थ में ओबोम टांगु फेमस थे. लेकिन इंडियन आइडल 14 में एंट्री करते ही वो नेशनल हार्टथ्रोब बन गए हैं. ओबोम ने अपनी गायिकी से म्यूजिक लवर्स और जजों को इंप्रेस किया है.
ऑडिशन राउंड में उन्होंने रोमांटिक सॉन्ग गाया. उनकी सिंगिंग के प्रोमो फैंस लूप में सुन रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन है 22 साल का ये टैलेंटेड सिंगर.
ओबोम रीजनल सिंगिंग रियलिटी शो के विनर रहे हैं. वो अरुणाचल आइडल सीजन 5 और Upper Siang Idol सीजन 1 जीते थे.
ओबोम अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. उनके 4.46K सब्सक्राइब्रर्स हैं. चैनल पर वो अपने सिंगिग वीडियो शेयर करते हैं. ओबोम की आवाज में बॉलीवुड गाने सुनना फैंस के लिए ट्रीट है.
वो अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के शहर टुटिंग से आते हैं. ओबोम ने ईटानगर के डेरा नाटुंग गर्वनमेंट कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बैचलर्स किया है.
ओबोम से पहले अरुणाचल के स्टार सिंगर रिटो रिबा इंडियन आइडल 13 में आए थे. अच्छी सिंगिंग के बावजूद टॉप 15 से उन्हें बाहर कर दिया गया था. इस पर खूब बवाल मचा था.
रिटो रिबा के सलेक्शन पर हुई कंट्रोवर्सी के बाद ये देखना मजेदार होगा कि ओबोम शो में कितने आगे जाते हैं.
इंडियन आइडल का नया सीजन 7 अक्टूबर से शुरू होगा. श्रेया घोषाल, विशाल डडलानी और कुमार सानू जज होंगे. शो को होस्ट करेंगे एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला.