फेक है 'इंडियन आइडल', फिक्स्ड होता है विनर? सिंगर ने बताया रियलिटी शो का सच

15 Sept 2024

Credit: Instagram

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को लेकर हमेशा ही कई सवाल उठते आए हैं. किसी ने कहा कि शो का विनर फिक्स होता है, तो कोई कहता है कि यहां फेक कहानियां सुनाई जाती हैं.

फेक है इंडियन आइडल?

इंडियन आइडल 14 की फाइनलिस्ट रहीं आद्या मिश्रा ने रियलिटी शो की सच्चाई बताई है. हाल ही में वो Apprisers नाम के यूट्यूब चैनल पर शो को लेकर बात करती दिखीं. 

उनसे पूछा गया कि क्या TRP बढ़ाने के लिए शो में फर्जी कहानियां सुनाई जाती हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि 'जो कंटेस्टेंट्स अच्छा गाते हैं, मेकर्स चाहते हैं कि उनकी कहानी सामने आए.'

'क्योंकि उन्हें भी शो में दिखाने के लिए कुछ ना कुछ चाहिए होता है. अब आप अच्छा नहीं गाओगे, तो कोई क्यों आपकी कहानी दिखाएगा.'

इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या शो का विनर फिक्स होता है? उन्होंने कहा कि 'मैं हर एपिसोड में बॉटम में आती थी. लेकिन वोटिंग के जरिए बच जाती थी.' 

'कभी-कभी लगता कि अच्छा गाते हुए भी मैं कैसे बॉटम में आ रही हूं. वोटिंग भी खूब आ रही थी. पता नहीं क्योंं विनर नहीं पाई. पर हां मुझे लगता है कि मेरे वोट ढंग से काउंट नहीं हुए.'

'मेरा दिल भी टूटा, लेकिन क्या कर सकते हैं.' आद्या से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि इंडियन आइडल विनर को कुछ वक्त के लिए फेम मिलता है, फिर वो गायब हो जाते हैं?

उन्होंने कहा कि 'सिंगिंग की दुनिया में जमे रहने किए आपको रियाज करना होता है. इंडियन आइडल का विनर बनने से कुछ नहीं होता. सिंगर बनने के लिए मेहनत तो करनी पड़ेगी.'

बातों ही बातों में आद्या ने बता दिया कि इंडियन में जैसी चीजें दिखती हैं, सच्चाई कुछ और होती है. बता दें कि आद्या शो में टॉप 6 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. सीजन के विनर कानपुर के वैभव गुप्ता थे.