16 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने सोनी टीवी पर वापिस आ गया है. इस बार भी हर बार की तरह नए सिंगिंग सेंसेशन को तलाशा जाएगा.
शो के लिए अभी ऑडिशन्स चल रहे हैं जिसके प्रोमो, मेकर्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब शो का एक और नया प्रोमो सामने आया है.
प्रोमो में जज विशाल ददलानी शो में आए एक कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हुए देखे जा सकते हैं. जज के हिसाब से कंटेस्टेंट अपने तरीके से नहीं, बल्कि दूसरे सिंगर्स की नकल करके गाने की कोशिश कर रहा था.
विशाल ने कंटेस्टेंट लक्ष्य से कहा, ' आप ओरिजनल सिंगर्स की इन्फ्लेक्शन अपने गाने में डाल रहे हैं. पहले अरिजीत सिंह, फिर आतिफ असलम. आप गा अच्छा रहे हो लेकिन अपना नहीं गा रहे हो.'
'ये इंडियन आइडल है ना, यहां से आइडल निकलते हैं. यहां आप नकल करके आगे नहीं बढ़ोगे.' विशाल ने आगे कंटेस्टेंट से कहा, 'आप पब्लिक में गाते हैं ना?'
'शो में भी कभी जब आप किसी सिंगर की नकल करते हैं, तो आप ऑडियंस से वाहवाही लूटते हैं क्योंकि वो जो गाना आप गा रहे हो, वो उसे वैसा ही सुनना पसंद करते हैं जैसा वो गाया गया है.'
'लेकिन जबतक आप अपनी पहचान खुद नहीं बनाओगे आप कभी स्टार नहीं बन पाओगे. आप कभी दूसरे के तरीके से गाकर इंडियन आइडल नहीं बन पाओगे. ये मेरी दिक्कत है.'
'मुझे आपकी आवाज पसंद आई, लेकिन मुझे दूसरों की नकल करने वाली बात नहीं हजम हुई. आप सीखो जरूर ये बहुत बड़े कलाकार हैं, बहुत अच्छे कलाकार हैं.'
'लेकिन जिस दिन आप उनकी नकल करने लग जाओगे, उनका तरीका अपना लोगे, तो आप होटल या रेस्टोरेंट में ही गाते रह जाओगे. आर्टिस्ट बनने के लिए खुद की जगह बनानी जरूरी है.'
अब जज विशाल की बात सुन कंटेस्टेंट कितना उनकी सलाह को फॉलो करता है ये देखने वाली बात होगी. बात करें शो की तो 26 अक्टूबर से शो सोनी टीवी पर ऑन-एयर होने जा रहा है. शो में विशाल के अलावाश्रेया घोषाल और रैपर बादशाह भी नजर आएंगे.