23 JAN
Credit: Instagram
'पाताल लोक सीजन 2' सालों के लंबे इंतजार के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
'पाताल लोक सीजन 2' में नई स्टारकास्ट ने तहलका मचा दिया है. सीरीज में खतरनाक स्नाइपर डैनियल के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है.
Credit: Credit name
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरीज में खतरनाक स्नाइपर डैनियल का रोल 'इंडियन आइडल 3' के विनर प्रशांत तमांग ने प्ले किया है.
Credit: Credit name
प्रशांत की धुआंधार एक्टिंग का हर कोई मुरीद हो गया है. स्नाइपर डैनियल के रोल में प्रशांत को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. लोग उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं.
Credit: Credit name
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत दार्जिलिंग के रहने वाले हैं. एक दुर्घटना में पिता को खोने के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था. वो कोलकाता पुलिस में पिता की जगह पर कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हो गए थे. वो वहां के ऑर्केस्ट्रा में गाना भी गाते थे.
Credit: Credit name
प्रशांत तमांग साल 2007 में 'इंडियन आइडल 3' के विनर बने थे. उनकी जादुई आवाज के लोग मुरीद हो गए थे.
Credit: Credit name
लेकिन सिंगर होने के साथ प्रशांत एक्टर भी हैं. उन्होंने साल 2010 में नेपाली सिनेमा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने नेपाल की कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि, हिंदी बेल्ट में वो पहली बार दिखे हैं.
Credit: Credit name
रियल लाइफ में प्रशांत शादीशुदा हैं. उन्होंने 2011 में नागालैंड की एयर होस्टेस गीता थापा से शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है.
Credit: Credit name