शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई इंडियन आइडल की सिंगर, बेटी को दिया जन्म? वायरल तस्वीरों पर तोड़ी चुप्पी

21 OCT

Credit: Social Media

'इंडियन आइडल 12' की कंटेस्टेंट रहीं अरुणिता कांजीलाल आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं.  अरुणिता की आवाज और उनकी गायकी के फैंस दीवाने हैं. 

शादी के बिना प्रेग्नेंट हुई सिंगर?

लेकिन इन दिनों अरुणिता एक खास वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर अरुणिता की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं.

ऐसी खबरें उड़ीं कि अरुणिता 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. तस्वीरों में अरुणिता साड़ी पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दीं. अरुणिता का बेबी बंप देख लोग दंग रह गए, क्योंकि सिंगर की अभी शादी नहीं हुई है.  

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो गई. लेकिन ये सच नहीं है. सिंगर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कोई भी फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं की है.

दरअसल, बेबी बंप के साथ अरुणिता की तस्वीरें AI से क्रिएट की गई हैं. उनकी सभी वायरल तस्वीरें फेक हैं. 

अरुणिता की टीम ने अब उनकी वायरल प्रेग्नेंसी फोटोज का सच बताया है. Times Now संग बातचीत में सिंगर की टीम ने कहा कि उनकी फोटोज पूरी तरह से फेक हैं. 

टीम ने ये भी कंफर्म किया कि अरुणिता प्रेग्नेंट नहीं हैं और प्रेग्नेंसी की झूठी खबरों में उनका कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है. 

अरुणिता के टीम मेंबर ने कहा- फेक तस्वीरें जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं हमें उनके बारे में पता है. ये बहुत शर्म की बात है कि अरुणिता के बारे में लोग इतनी घटिया अफवाहें फैला रहे हैं.

वायरल तस्वीरें फेक हैं. उनका अरुणिता से कोई लेना-देना नहीं है. हम फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस तरह की झूठी खबरें फैलाने से बचें. 

अरुणिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इंडियन आइडल के दौरान ऐसी चर्चा थी कि अरुणिता शो के दूसरे कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों ने हमेशा रिलेशनशिप में होने से इनकार किया. 

हैरानी की बात ये है कि कुछ फेक फोटोज में अरुणिता के साथ पवनदीप राजन भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये सभी फोटोज फेक हैं. इसलिए इनपर यकीन न करें.