13 JAN 2025
Credit: Instagram
सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 15 में इस बार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आजाद फिल्म की कास्ट राशा थडानी-अमन देवगन के साथ म्यूजिशियन अमित त्रिवेदी भी पहुंचे.
उन्होंने बिहार की रितिका सिंह को पहचाना और एक शॉकिंग खुलासा किया. अमित ने बताया कि इस शो से पहले ही वो उन्हें अपने स्टूडियो में बुला चुके हैं.
अमित ने कहा कि रितिका पहले से ही रॉकस्टार हैं. हम एक नई आवाज की खोज कर रहे थे तो इनको स्टूडियो बुलाया भी था. एक स्क्रैच गाने को कहा था.
पिछले दो तीन साल से मेरी और मेरे टीम की नजर इंडियन आइडल के सिंगर्स पर जमी हुई रहती है, बहुत टैलेंट है. इसको उठाओ, ये अच्छा है.
अमित की बात सुनकर वहां बैठे जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी भी हैरान रह गए. सभी शॉक्ड होकर वाह कहे बिना नहीं रह पाए.
अमित ने रितिका से रिक्वेस्ट की कि वो श्रेया का झल्ला वल्लाह गाना सुनाए, उन्होंने खुद उनके लिए पिच भी तैयार की.
रितिका का गाना सुन वहां सभी झूम उठे, अमन देवगन ने कहा- आपका नाम बिहार की बसंती है, आप इसे बदलकर बिहार की रॉकस्टार कर दीजिए.
अमित त्रिवेदी ने आगे कहा- यहां से निकलकर मैं आपका नंबर लेने वाला हूं, और मैं आपके साथ एक गाना करना चाहता हूं.
अब इंडियन आइडल शो कौन जीतेगा ये तो पता नहीं लेकिन रितिका की किस्मत पहले ही चमक चुकी है.