धर्म से मुस्ल‍िम मगर नास्त‍िक हैं कबीर खान, कैसे मिनी माथुर संग रचाई शादी?

26 AUG

Credit: Social Media

एक्ट्रेस, मॉडल और फेमस टेलीविजन होस्ट मिनी माथुर जल्द ही अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' में नजर आने वाली हैं. सीरीज 6 सितंबर को रिलीज होगी.

दूसरे धर्म में रचाई शादी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिनी माथुर बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी हैं.

बता दें कि मिनी माथुर और कबीर खान अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उनकी शादी में कुछ मुश्किलें आई थीं. 

Humans of Bombay संग एक पुराने इंटरव्यू में कबीर ने मिनी संग अपनी इंटरफेथ मैरिज पर बात की थी. कबीर खान ने पत्नी मिनी के लिए कहा था- मिनी एक बहुत ही ट्रेडिशनल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. 

 धर्म हमारे बीच कभी दीवार नहीं बना. हालांकि, शुरुआत में मिनी को लगता था कि उन्हें परिवार को शादी के लिए कंविंस करने में मुश्किल होगी. 

लेकिन मिनी के परिवार ने बहुत खूबसूरती से मुझे एक्सेप्ट कर लिया था. हमारी शादी दोनों के रीति-रिवाजों से हुई थी.  

मैं एक नास्तिक हूं. इसलिए मैं भगवान या धर्म में यकीन नहीं रखता हूं, इसलिए शायद चीजों को एक्सेप्ट करना मेरे लिए आसान था. 

मिनी और मेरे बीच कई लड़ाइयां हुईं, कई बार इश्यूज हुए, लेकिन कभी धर्म बीच में नहीं आया.

मिनी माथुर और कबीर खान एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन सालों बाद भी मिनी ने अपने नाम के साथ पति का सरनेम नहीं लगाया है. 

एक्ट्रेस ने साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में कहा था कि उनका नाम 'मिनी माथुर' उनकी पहचान है और किसी भी कंडीशन में वो अपना नाम नहीं बदलेंगी.