9 NOV 2024
Credit: Instagram
इंडियन आइडल सीजन 1 फेम अमित टंडन टीवी एक्टर भी हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर बड़े सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में अमित ने बताया कि कैसे गर्लफ्रेंड की मौत के बाद से वो पूरी तरह से बदल गए थे. वो लड़कियों के दिल से खेलने लगे थे.
अमित ने कहा कि न्यूयॉर्क में हुए 9/11 के हमले में उन्होंने अपनी कॉलेज स्वीटहार्ट मोनिका को खो दिया था. इसके बाद से उनके नेचर में काफी बदलाव आया.
एक्टर ने कई लड़कियों को डेट किया. उनके कई अफेयर्स रहे. उन्हें रियलाइज ही नहीं हुआ कि वो क्या गलत कर रहे हैं. वो अपने चक्कर में बाकी सबका दिल तोड़ रहे हैं.
अमित ने आगे बताया कि उन्हें फाइनली पत्नी डॉक्टर रूबी से प्यार हुआ और शादी की, लेकिन बावजूद इसके उनके अफेयर्स बंद नहीं हुए.
अमित ने बताया कि दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई थी. फिर अचानक खबर आई कि पत्नी रूबी को दुबई में जेल हो गई है. बेटी का ध्यान रखने वाला कोई नहीं था.
ये वो वक्त था जब दोनों को एहसास हुआ कि वो एक दूसरे के लिए कितना जरूरी हैं. अमित ने पत्नी को जेल से छुड़ाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था.
अमित और रूबी ने तलाक ना लेने का फैसला किया और अपनी शादी को दूसरा मौका दिया. बेटी की मौजूदगी में कपल ने फिर से सात फेरे लिए थे.
बता दें, अमित ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट की थी. इसके बाद वो दिल मिल गए, ये हैं मोहब्बते और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल में नजर आए.