12 NOV
Credit: Instagram
'इंडियन आइडल' फेम सिंगर और एक्टर अमित टंडन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा करके हर किसी हैरान कर दिया है.
अमित ने खुलासा किया वो अपनी पत्नी को एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार चीट कर चुके हैं.
बता दें कि अमित टंडन ने 2007 में रूबी टंडन से शादी की थी, लेकिन फिर 2017 में उनकी शादी बुरे दौर से गुजरी. दोनों ने तलाक के लिए भी फाइल कर दिया था.
लेकिन फिर तलाक के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. अमित और रूबी 2023 में फिर से शादी करके एक हो गए थे.
अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अमित ने ये कुबूल किया है कि उन्होंने पत्नी को धोखा दिया था, जिसकी वजह से वो बर्बाद हो गई थी.
अमित टंडन ने बताया कि वो रूबी से अपने शो के सेट पर मिले थे. वो वहां उनसे मिलने आती थीं. इसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी.
अमित ने आगे बताया कि वो और उनकी पत्नी रूबी दोनों ही गर्म दिमाग के थे. दोनों के बीच खूब लड़ाइयां होती थीं. कोई एक इंसान भी ऐसा नहीं था, जो उन्हें शांत कर पाता.
अमित बोले- अगर हम परिवार के साथ रहते तो वो हमें समझाते, हमें शांत करते, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं था और फिर रिश्ते में दरारें बढ़ती गईं.
अमित ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने पत्नी को चीट किया है, जिसकी वजह से वो टूट गई थीं. एक्टर बोले- हां, मैंने उसे धोखा दिया.
कुछ वक्त तक तो उसे कुछ नहीं पता था, लेकिन जब उसे पता चला तो वो टूट गई थीं, क्योंकि एक औरत जो अपना पूरा परिवार छोड़कर आपके साथ रहने आती है, वो ये सह नहीं पाती.
रिश्ते में एक दरार आ जाती है और कई बार ये दरार ठीक नहीं होती है. वो बढ़ती जाती है.