एक्टर बनने के लिए छोड़ी सिंगिंग, 'इंडियन आइडल' के स्टार ने खोई पहचान, जानें कौन हैं ये?

17 July 2024

Credit: Social Media

क्या आपको 'इंडियन आइडल 3' में दिखे मेयांग चांग याद हैं? मेयांग ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर के तौर पर सिंगिंग रियलिटी शो से की थी. 

इंडियन आइडल के स्टार ने खोई पहचान

मेयांग शो तो नहीं जीत पाए थे, लेकिन उन्होंने अपनी जादुई आवाज और सादगी से फैंस का दिल जरूर जीता था. 

मेयांग ने कई सुपरहिट गाने गाए. सिंगिंग की दुनिया में उन्हें खूब पहचान मिली. 

सिंगिंग के बाद मेयांग टेलीविजन शोज के होस्ट बन गए. उन्होंने IPL 2, इंडियन आइडल 4,  इंडियाज गॉट टैलेंट 3, राइजिंग स्टार जैसे शोज होस्ट किए. 

टीवी की दुनिया में मेयांग को खूब शोहरत मिली. सिंगिंग और होस्टिंग के बाद मेयांग ने फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

उन्होंने साल 2010 में 'बदमाश कंपनी' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वो सलमान खान की 'सुल्तान' में भी छोटे से रोल में दिखे. 

मेयांग ने फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज भी कीं. वो असूर, लव लस्ट एंड कंफ्यूजन, मैन्स वर्ल्ड में नजर आए.

लेकिन अफसोस एक्टिंग वर्ल्ड में मेयांग को वो पहचान और शोहरत कभी नहीं मिली, जो उन्होंने सिंगर के तौर पर हासिल की थी.

मेयांग आखिरी बार पिछले साल जी5 पर आई तेलुगू वेब सीरीज 'माया बाजार फॉर सेल' में दिखे. हालांकि, उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली.

मेयांग अब जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'उलझ' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी. अब ये फिल्म मेयांग के करियर को कितनी उड़ान देती है ये देखने वाली बात होगी.