जिस इंडियन आइडल कंटेस्टेंट को शो से निकाला, 3 साल बाद गेस्ट बनकर लौटा, बना स्टार

18 MARCH

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 13 में कंटेस्टेंट बनकर आए सिंगर रीतो रिबा याद हैं? उन्हें शो में जजों ने रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन उनके सपनों की उड़ान नहीं रुकी.

इंडियन आइडल में लौटे रीतो रिबा

देश के टॉप रियलिटी शो से बाहर होने के बाद भी रीतो के हौसले नहीं टूटे. आज अपनी गायिकी के दम पर वो गेस्ट बनकर इंडियन आइडल 15 में लौटे हैं.

अरुणाचल प्रदेश के इस सिंगर को 2022 में जजों ने टॉप 15 में भी जगह नहीं दी थी. उनकी गायिकी को नाकाफी बताया था. लेकिन वक्त बदलते देर नहीं लगती.

आज विशाल डडलानी बाहें खोलकर रीतो की तारीफ कर रहे हैं. मालूम हो, रीतो के एविक्शन के बाद शो को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.

इंडियन आइडल को फिक्स्ड तक कहा गया. इस कंट्रोवर्सी ने रीतो को लाइमलाइट में ला दिया था. अरुणाचल के वो पहले से स्टार थे, फिर इंटरनेट सेंसेशन बनकर देशभर में छा गए थे.

रीतो ने इसके बाद कई म्यूजिक एलबम किए. कॉन्सर्ट किए. हाल ही में श्रेया घोषाल संग उनका गाना 'प्यार आता है' रिलीज हुआ है.

इसी गाने के प्रमोशन के लिए वो 3 साल बाद इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे. रीतो को सिंगिंग शो के मंच पर देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

रीतो के वीडियो सॉन्ग में कई सेलेब्स ने काम किया है. इनमें मुनव्वर फारुकी, ईशान खट्टर, शिवांगी जोशी, तारा सुतारिया शामिल हैं.