22 OCT
Credit: Social Media
इंडियन आइडल 12 से फेमस हुईं सिंगर अरुणिता कांजीलाल इन दिनों अपने फेक फोटोज लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
बीते दिन अरुणिता कांजीलाल की बेबी बंप संभालते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुईं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, अरुणिता की अभी शादी नहीं हुई है. ऐसे में सिंगर की प्रेग्नेंसी शूट की तस्वीरें देख लोगों को होश उड़ गए और वो सोच में पड़ गए कि आखिर शादी से पहले अरुणिता मां कैसे बन सकती हैं.
वायरल फोटोज के बाद अरुणिता की टीम ने क्लियर किया कि सिंगर प्रेग्नेंट नहीं हैं, बल्कि उनकी तस्वीरों को AI की मदद से बनाया गया है. सिंगर की टीम ने उनकी प्रेग्नेंसी फोटोज को पूरी तरह से गलत बताया.
लेकिन सिंगर की टीम के सफाई देने के बाद अब अरुणिता की शादी के जोड़े में नई फेक फोटो वायरल हो रही है. तस्वीर में अरुणिता साड़ी में नजर आ रही हैं.
फोटो में वो मल्टी लेयर नेकलेस और मांग टीका पहने दिखीं. मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है.
अरुणिता के साथ उन्हीं के सीजन यानी इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन दूल्हे के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने वरमाला पहनी हुई है और हाथों में फूलों का गुलदस्ता भी है.
अरुणिता और पवनदीप को दूल्हा-दुल्हन के जोड़ें में देख फैंस चकरा गए हैं, क्योंकि इंडियन आइडल 12 के दौरान ऐसी चर्चा थी कि दोनों का अफेयर चल रहा है. हालांकि, उन्होंने हमेशा रिलेशनशिप में होने से इनकार किया.
वहीं, अरुणिता और पवनदीप की वायरल वेडिंग फोटोज की बात करें तो ये पूरी तरह से फेक हैं. इन्हें AI की मदद से बनाया गया है. इसलिए इस तरह की वायरल फोटोज को असली ना समझें.