'तारक मेहता' को रेसलर अमन सहरावत ने बताया फेवरेट शो, फैन्स बोले- जेठालाल की मौज...

10 Aug 2024

Credit: Instagram

रेसलर अमन सहरावत ने वो कर दिखाया जो आज तक ओलंप‍िक इत‍िहास में नहीं हुआ था.

TMKOC के फैन हैं अमन सहरावत

वो 57 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारत के सबसे कम उम्र के ओलंप‍ियन बन गए हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल मिला है. मेडल जीतने के बाद जब उनसे पूछा गया कि जब आप रेसलिंग नहीं कर होते हैं, तो क्या करना अच्छा लगता है?

अमन ने इस सवाल का वो जवाब दिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. ज्यादा सस्पेंस ना बनाते हुए सीधे मुद्दे पर आते हैं.

रेसलर अमन ने कहा कि 'जब मैं रेसलिंग नहीं कर रहा होता हूं, तो खाली समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखता हूं.'

अमन ने कहा कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखना अच्छा लगता है. उनका ये जवाब सुनकर शो के फैन्स गदगद हो गए हैं. 

एक फैन ने कहा कि दिल की बात कह दी. दूसरे ने लिखा- भाई अपनी तरह है. कई लोगों ने कहा कि ये जानकर जेठालाल तो बहुत खुश होंगे.