करिश्मा के प्यार में कंटेस्टेंट ने पार की हद, शॉक्ड हुई एक्ट्रेस, कैमरे पर किया Kiss

4 SEPT 2024

Credit: Instagram

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 में कंटेस्टेंट्स की दमदार परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीता हुआ है. इनमें से एक डांसर Nextion भी हैं.

कंटेस्टेंट का कारनामा

Nextion ने हर वीक अपने पावरफुल डांस से जजों को इंप्रेस किया है. अपकमिंग एपिसोड में उन्होंने ऐसा कुछ किया है कि करिश्मा कपूर हैरान हो गईं.

करिश्मा कपूर स्पेशल सेगमेंट में Nextion ने एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का इजहार किया.

कंटेस्टेंट ने बताया जब उन्होंने पहली बार करिश्मा को शो पर देखा वो उनकी खूबसूरती देख दंग रह गए थे.

Nextion ने कहा- मैंने जब आपको ऑडिशन राउंड में देखा था तो मैं आपको देखता ही रह गया. आज मैं ऑनस्टेज 'लोलो लव' का टैटू बनवाने वाला हूं.

Nextion की दीवानगी देख करिश्मा चौंक जाती हैं. वो स्टेज पर आकर कहती हैं- मैं नेशनल टीवी पर बोल रही हूं तुम मुझे पसंद हो.

इतना ही नहीं, करिश्मा कपूर कंटेस्टेंट के गाल पर kiss करती हैं. ये प्रोमो देख फैंस एपिसोड ऑनएयर होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर दर्शकों के बीच पहले दिन से छाया हुआ है. करिश्मा के साथ टेरेंस लुईस और गीता कपूर भी शो के जज हैं.