14 साल बाद पत्नी से अलग किए रास्ते, तलाक से टूटा एक्टर, बोला- खुश नहीं

1 Aug 2024

Credit: Indraneil Sengupta

'ये है चाहतें', 'जमाई राजा' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके इंद्रनील सेनगुप्ता ने शादी के 14 साल बाद पत्नी और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट से तलाक ले लिया.

14 साल बाद लिया तलाक

तलाक के बाद एक्टर काफी टूट गए थे. दोनों की एक बेटी है, जिसकी परवरिश दोनों मिलकर करते हैं. हाल ही में नवभारत टाइम्स संग बातचीत में इंद्रनील ने तलाक पर बात की. 

OTT पर आई 'चलती रहे जिंदगी' फिल्म में इंद्रनील नजर आ रहे हैं. बरखा बिष्ट संग तलाक पर एक्टर बोले- अभी तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली है और प्रोसीजर चल रहा है.

"हम दोनों अलग हो गए हैं. साल 2022 से अलग रह रहे थे. फिर फाइनली तलाक लेने का फैसला लिया. ये एक ऐसा इंसिडेंट होता है, जहां कोई खुश नहीं होता." 

"मेरे लिए ये काफी डिस्टर्बिंग था. बुरा असर भी इसने डाला. क्योंकि शादी में सिर्फ दो लोग शामिल नहीं होते. ये दो परिवारों के बीच भी होती है. काफी सारे लोग इसमें शामिल रहते हैं."

"हमारे इंडियन कल्चर में शादी को इतनी अहमियत दी जाती है कि तलाक एक बहुत बड़ा टैबू माना जाता है. इस वजह से आप पर दबाव और भी बढ़ जाता है."

"लोग आपको जज करते हैं. आपको नसीहत देते हैं. पर मुझे लगता है कि हम सभी पढ़े-लिखे इंडिपेंडेट लोग हैं. शहरी जिंदगी जी रहे हैं और शहरी जिंदगी की हमारी अपनी चुनौतियां हैं."