मशहूर कथावाचक ने दिया था 'सारेगामापा' का ऑडिशन, नाना की कॉल ने बदली किस्मत

26 AUG 2024

Credit: Instagram

जाने माने कथावाचक आचार्य इंद्रेश उपाध्याय यूथ के बीच फेमस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कभी वो सिंगर बनना चाहते थे.

 इंद्रेश उपाध्याय का खुलासा

उन्होंने सालों पहले पॉपुलर सिंगिंग शो सारेगामापा लिटिल चैम्प्स के ऑडिशन दिए थे. वो मुंबई शूट के लिए गए थे.

लेकिन वक्त का पहिया ऐसा पलटा किया उनके नाना की एक फोन कॉल ने उनके विचार बदल दिए. फिर वो सिंगिंग का सपना भूल बैठे.

उन्होंने शो के लिए ऑफ कैमरा होने वाले ऑडिशन पास कर लिए थे. फाइनल राउंड के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था.

वहां वो कुछ दिन रहे. शो के डायरेक्टर से मिले, फिर एक दिन इंद्रेश उपाध्याय को उनके नानाजी का फोन आया.

इंद्रेश ने उन्हें बताया कि वो मुंबई गायक बनने गए हैं. फिर उनके नाना ने कहा- ये लोग तुम्हें तब तक सुनेंगे जब तक तुमसे बड़ा कोई गायक नहीं आ जाता.

जिस दिन तुझसे बड़ा गायक आएगा ये तुझे सुनना बंद कर देंगे. ऐसा कुछ कर लोग तुम्हें हमेशा सुने.

अभी तू संसार को रिझाने की खातिर गया है. जिस दिन तू संसार को बनाने वाले को रिझाएगा, वो दिन तुम्हारा मकसद पूरा करेगा.