बिजनेसवुमन बनीं गांव की सबा, नए रेस्टोरेंट में परिवार संग किया सेलिब्रेशन, गायब दिखे शोएब-दीपिका

27 JUNE

Credit: Instagram

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन यूट्यूबर सबा इब्राहिम अब गांव की इंफ्लुएंसर नहीं बल्कि एक बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. 

सबा बनीं करोड़पति

यूपी के मौदहा से आने वाली सबा ने मुंबई जैसे बड़े शहर में अपना रेस्टोरेंट खोला है. हालांकि अभी इसका लॉन्च होना बाकी है. 

लेकिन अपने लेटेस्ट व्लॉग में सबा ने इसकी झलक दिखाई. वो अपने पूरे परिवार को अपने नए रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले गईं. 

सबा और उनके पति सनी ने मिलकर इस रेस्टोरेंट का सपना देखा था. सबा ने बताया कि थोड़ा ज्यादा वक्त लग रहा है. 

रेस्टोरेंट के अंदर का कुछ काम बाकी है अभी, वॉल पर डिजाइनिंग होनी है. लॉन्च डेट भी तय करनी है. 

लेकिन इससे पहले हम चाहते थे कि परिवार को भी दिखाया जाए कि हमारा रेस्टोरेंट कैसा बनकर तैयार हुआ है. 

व्लॉग में सभी घरवाले रेस्टोरेंट की तारीफ करते दिखे, हालांकि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम परिवार के इस छोटे से सेलिब्रेशन से गायब नजर आए. 

सबा ने बताया कि वो लोग अपने काम से बाहर गए हैं, लेकिन यूजर्स को ये बात थोड़ी अजीब लगी, कमेंट कर लोग भाई भाभी के बारे में पूछते दिखे. 

बता दें, सबा ने यूट्यूब की दुनिया में जबसे कदम रखा है वो दिनोदिन तरक्की कर रही हैं. पहले उन्होंने मुंबई में अपने फ्लैट खरीदे और अब रेस्टोरेंट बना लिया है.