17 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं.
दोनों अपने काम में काफी सक्सेसफुल भी हैं. जहां विराट क्रिकेट की दुनिया के एक सुपरस्टार हैं तो वहीं अनुष्का भी एक टॉप एक्ट्रेस हैं.
कपल के नाम कई सारी लग्जरी कार और घर भी हैं. वो मुंबई के वर्ली में अपने 34 करोड़ के घर में रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो मुंबई में नहीं थे.
विराट-अनुष्का अपने बेटे अकाय के जन्म के बाद से लंदन में ही ज्यादा समय बिता रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि कपल वहां शिफ्ट होने का प्लान बना चुका है.
मगर हाल ही में दोनों को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एक जैटी में कहीं जाते हुए देखा गया था. खबर है कि वो अपने अलीबाग वाले बंगले में गए थे. दोनों इस समय मुंबई में ही हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय अलीबाग में बिता रहे हैं.
विराट-अनुष्का का बंगला अलीबाग में करीब 10,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. उनका घर अंदर से काफी शानदार है जिसकी एक झलक विराट ने खुद दिखाई थी. उनके बंगले की कीमत 32 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
उनके बंगले में एक खास स्विमिंग पूल है जिसका तापमान बदला जा सकता है, साथ ही में एक जकूजी भी शामिल है. बंगले में एक लिविंग स्पेस है जहां नेचर से जुड़ी कई सारी चीजें हैं.
पिछले दिन मीडिया भी उनके बंगले पर पहुंची थी जहां पर कपल के घर की एंट्री गेट पर फूलों की माला से सजावट की गई थी. जिससे अंदाजा लगाया गया कि वहां पूजा भी हुई है.
विराट-अनुष्का अपने दोनों बच्चे वामिका और अकाय के साथ हाल ही में वृंदावन पहुंचे थे. कपल ने वहां संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और सतसंग अटेंड किया.
बात करें अनुष्का के प्रोजेक्ट्स की, तो वो पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन उन्होंने बीच में वेब सीरीज 'कला' में एक कैमियो किया था. वो उस सीरीज की प्रोड्यूसर थीं.