28 JAN 2025
Credit: Instagram
सूरज थापर टीवी के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने कई शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. कुछ फिल्मों में भी सूरज नजर आ चुके हैं.
लेकिन इंटरनेट पर गलत उम्र दिखने की वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है. सूरज ने बताया कि इंटरनेट पर उनकी उम्र 71 साल दिखती है, जबकि असल में वो सिर्फ 57 साल के हैं.
सूरज ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा- सिर्फ मेरी उम्र ही नहीं, बल्कि इंटरनेट पर मेरे नाम की स्पेलिंग भी गलत दिखती है.
आज के दौर में जब एक्टर्स गुड लक के लिए अपने नाम में एक्स्ट्रा लेटर्स जोड़ते हैं, ऐसे में दौर में मैं बस इतना ही चाहता हूं कि ऑनलाइन मेरा नाम और स्पेलिंग सही दिखे. मैंने कई सालों तक इसे फिक्स करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं बदला.
सूरज ने आगे कहा- पहले इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था, क्योंकि जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया, वो मेरी सही उम्र जानते थे. लेकिन अब चीजें बदल गई हैं
अब नए कास्टिंग डायरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स ऑनलाइन इनफॉर्मेशन देखकर ये डिसाइड करते हैं कि कौन एक्टर उनके प्रोजेक्ट में फिट बैठता है.
कोविड के बाद मैंने ये ज्यादा देखा है. लोग ऑनलाइन मेरी उम्र देखकर ये सोच लेते हैं कि मेरी उम्र बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से मुझे मिलने वाले ऑफर्स कम हो गए हैं.
एक्टर आगे बोले- मैं जब लोगों से मिलता हूं तो वो हैरान रह जाते हैं. वो मुझसे कहते हैं कि 71 साल की उम्र में मैं काफी यंग और फिट दिखता हूं.
जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें मेरी उम्र पता है, लेकिन जो नहीं जानते वो मुझे बूढ़ा समझते हैं. इसकी वजह से मुझे काम का काफी नुकसान हुआ है. ये काफी फ्रस्ट्रेटिंग है.
मैं गलत जानकरी की वजह से मिलने वाली अपॉर्चुनिटीज को खोना नहीं चाहता हूं. उम्मीद करता हूं ऑनलाइन 71 के बजाए मेरी सही उम्र 57 साल दिखने लगे.
बता दें कि सूरज थापर ससुराल गेंदा फूल, रजिया सुल्तान, कयामत, देवी, शरारत, जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं.