13 Feb 2025
Credit: Social Media
एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' का जलवा थिएटर्स में री-रिलीज के बाद जोरशोर से जारी है.
9 सालों के बाद, इस फिल्म को आखिरकार लोगों की तरफ से वो प्यार मिल रहा है जो उसे पहले नहीं मिल पाया था. इस प्यार को देखकर फिल्म के मेकर्स भी बहुत खुश हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राओ ने फिल्म का सीक्वेल भी अनाउंस कर दिया है. इस बीच उनसे कुछ फैंस को सवाल भी पूछे गए.
एक फैन ने उनसे रिक्वेस्ट की कि उन्हें 'सनम तेरी कसम 2' में सलमान खान को कास्ट करना चाहिए. तो इसपर डायरेक्टर ने कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर.
उन्होंने फैन से सलमान खान को टैग करने की अपील की ताकि वो फिल्म का ऑफर ले सकें. लेकिन डायरेक्टर्स की सलमान को कास्ट करने की ख्वाहिश से लोग खफा दिखाई दिए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट्स में हर्षवर्धन को ही फिल्म के सीक्वेल के लिए कास्ट करने की बात कही है. एक ने लिखा है, 'सलमान खान नहीं, ये सीक्वेल के हकदार हर्षवर्धन ही हैं.'
हाल ही में हर्षवर्धन ने भी फिल्म के सीक्वेल पर बात करते हुए कहा था कि वो 'सनम तेरी कसम' के पार्ट 2 के लिए अपनी जान लगा देंगे. इसके लिए वो प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर 11 दिन तक सिर्फ पानी पीकर भी रहेंगे.
एक्टर ने कहा था कि वो प्रोड्यूसर्स से बस फिल्म बनाने के लिए रिक्वेस्ट ही कर सकते हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म के मेकर्स इस सबके बाद हर्षवर्धन राणे को पार्ट 2 में कास्ट करेंगे या नहीं.