2 जुलाई 2024
क्रेडिट: सोशल मीडिया
1 जुलाई से इंडियन पीनल कोड (IPC) की जगह, भारतीय न्याय संहिता (BNS) ने ले ली है. 164 साल पुराने IPC के जाने से कानून पढ़ने वालों को ही नहीं, फिल्म दर्शकों को भी मेहनत करनी होगी.
IPC की धारा 420 पॉप कल्चर में भी इतनी पॉपुलर हुई कि ठगी लिए 'चार सौ बीसी' मुहावरा बन गया. इस '420' को फिल्मों ने भी अपने टाइटल में खूब इस्तेमाल किया.
राज कपूर और नरगिस की फिल्म 'श्री 420' इंडियन सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. फिल्म में राजकपूर का किरदार एक ठग था.
अब नई कानूनी धाराएं जनता के दिमाग में फिट होने के बाद ये अलग से समझाना पड़ेगा कि फिल्म का टाइटल 'श्री 420' रखा क्यों गया.
IPC की धारा 420 भले ही नए कानून BNS में धारा 318 बन गई हो. लेकिन 'चाची 420' जैसा साउंड करता है, 'चाची 318' में वो मजा थोड़ा फीका सा लगेगा.
'चाची 420' और उसमें कमल हासन का शानदार काम तो कभी नहीं भूला जा सकता. लेकिन अगर कमल कभी इसका सीक्वल बनाएंगे, तो टाइटल रखना बड़ा मुश्किल होगा!
अक्षय कुमार के हिस्से भी उनके हिस्से की 'चार सौ बीसी' आ चुकी है. फिल्म 'खिलाड़ी 420' में अक्षय ने दो जुड़वा भाइयों, देव और आनंद का किरदार निभाया था.
विनय पाठक, रणवीर शौरी की फिल्म '420 IPC' का पूरा प्लॉट ही था कि एक किरदार ने जो किया वो 'चार सौ बीसी' है या नहीं.
अब, जबकि IPC सेक्शन 420 ही नहीं बचा, तो प्लॉट ही बेमजा हो जाएगा.
अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'सेक्शन 375' रेप की परिभाषा पर बेस्ड एक कोर्टरूम ड्रामा थी.
IPC का 375 अब BNS के सेक्शन 63 में बदल गया है. और अबसे कुछ साल बाद 'सेक्शन 375' फिल्म का ड्रामा समझने में लोगों को काफी मेहनत लगेगी.