आम‍िर से मुलाकात के बाद रोते हुए कार में बैठीं आयरा, क्या गौरी नहीं आई पसंद?

18 MARCH

Credit: Instagram

आमिर खान की बेटी आयरा का एक इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो रोती हुई दिख रही हैं.

रोती दिखीं आयरा खान

आयरा को इस हाल में देख उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं. वो अपनी गाड़ी में बैठी हैं और उनकी आंखों में आंसू हैं.

आयरा सोमवार को पहले अपने पिता आमिर खान से मिलीं. दोनों ने साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताया. फिर वे अलग-अलग कार में घर निकले.

लेकिन कार में बैठते ही आयरा रोने लगीं. वो अपने आंसू पैप्स के कैमरे से छिपाने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

कैमरों में आयरा रोती हुई कैद हो गईं. स्टारकिड का इमोशनल ब्रेकडाउन देख फैंस की भी आंखें नम हो गई हैं.

हर कोई यही पूछ रहा आखिर आयरा को क्या हो गया है? क्यों वो पिता से मिलने के बाद इतना इमोशनल हो गई हैं?

आयरा अपने पिता संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. बीते दिनों आमिर ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर उन्होंने गर्लफ्रेंड गौरी का खुलासा किया.

आयरा के इमोशनल वीडियो को कई लोग आमिर के तीसरी बार रिलेशन में होने से जोड़ रहे हैं. एक ने लिखा- क्योंकि पापा नई मम्मी ला रहे हैं इसलिए आयरा नाराज है.

हालांकि आयरा के रोने की असल वजह क्या है ये तो वो ही बता सकती हैं? कई ने पैप्स से कहा कि वो सेलेब्स को प्राइवेसी दिया करें.