24 JAN 2024
Credit: Celebs Instagram
इंतजार खत्म हुआ! एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए देखते हैं इस बार कौन से फोटोज चर्चा में रहे...
फिनाले से पहले अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन बेघर हो गए. शो से बाहर निकलने के बाद विक्की ने ईशा, सना, आएशा समेत कई गर्ल गैंग संग पार्टी की.
फाइटर की स्क्रीनिंग में ऋतिक रोशन अपनी लेडी लव सबा आजाद संग पहुंचे. दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार बैठे.
आयरा खान शादी के बाद इन दिनों पति नूपुर शिखरे संग हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. आयरा ने हाल ही में हनीमून से रोमांटिक तस्वीर शेयर कीं. वो रेड बिकिनी में पति संग दिखीं.
वेडिंग एनिवर्सी के मौके पर सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू ने रोमांटिक थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं. एक तस्वीर में कपल लिपलॉक करता हुआ नजर आया.
हाल ही में रवीना टंडन की बेटी राशा और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान को एक साथ स्पॉट किया गया. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को हाल ही में मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया. दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस फिदा हो गए.
काजोल ने हाल ही में अपनी लाडली बेटी निसा संग शानदार तस्वीर शेयर की. फोटो में निसा पिंक लहंगे में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगीं, जबकि साड़ी में काजोल का भी किलर अंदाज दिखा.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आलिया भट्ट बेहद खास साड़ी में नजर आईं. आलिया की साड़ी के पल्ले पर रामायण की कहानी छपी थी, जिसने फैंस को काफी इंप्रेस किया.