सालों बाद साथ दिखे आयरा-जुनैद, फोटो देख इंप्रेस हुए फैन्स, बोले- नजर न लगे

7 Jan 2024

फोटो- आयरा खान

आमिर खान के एक्स वाइफ रीना दत्ता से दो बच्चे हैं. आयरा खान और जुनैद खान. बहुत कम दोनों को साथ में देखा गया है. 

आयरा ने शेयर की फोटो

हम सभी जानते हैं कि आयरा खान बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग महाराष्ट्रीयन स्टाइल में शादी रचाने वाली हैं. 10 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 

पर इससे पहले आयरा और नूपुर ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की और रिसेप्शन पार्टी दी. इसमें भआई जुनैद खान भी शामिल हुए थे. 

आयरा इस समय उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा में हैं और भाई जुनैद को मिस कर रही हैं. 

आयरा ने जुनैद के साथ खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है- आखिरकार हमारी एक फोटो साथ में ली गई, वो भी सालों बाद. 

बहुत कम ऐसा होते दिखा है जब आयरा और जुनैद साथ हों. वरना दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो चुके हैं. 

बता दें कि आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ उदयपुर पहुंच चुके हैं. बेटा आजाद भी साथ में है.