बेटी की शादी में रो पड़े थे आमिर, आयरा ने उड़ाया पिता का मजाक, बोलीं- नकली आंसू...

22 JAN 2024

Credit: Ira Khan

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे ने हाल ही में ग्रैंड वेडिंग की. शादी के बाद कपल एक दूसरे संग खास पल बिता रहा है.

आयरा ने उड़ाया पापा का मजाक

बेटी की शादी में आमिर खान काफी इमोशनल नजर आए थे. वो अपने आंसुओं को चाहकर भी रोक नहीं पाए थे.

शादी में पिता को इमोशनल होता देख आयरा ने अब आमिर की चुटकी ली है. उन्होंने पिता के आंसुओं को फेक बताया है.

आयरा ने अपनी शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. कोर्ट मैरिज के दिन की एक तस्वीर में आयरा-नूपुर शादी के पेपर्स पर साइन करते दिखाई दे रहे हैं. 

इस तस्वीर में आमिर खान इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. आमिर अपने आंसू पोंछते हुए देखे जा सकते हैं. 

आमिर की इस तस्वीर पर आयरा ने पिता का मजाक उड़ाते हुए लिखा- नकली आंसू ( असली अभी आने वाले हैं)

आयरा के मस्तीभरे अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि आयरा ने नूपुर संग 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद 10 जनवरी को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी.

इन दिनों आयरा-नूपुर अपने हनीमून पर हैं. दोनों एक दूसरे संग यादगार पल बिता रहे हैं.