आमिर खान की बेटी आयरा फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग उदयपुर में सात फेरे लेने वाली हैं.
कपल दो दिन से राजस्थान के लेक सिटी ताज अरावली में शादी की तैयारियां कर रहा है और खूब मस्ती कर रहा है.
इस शादी में नूपुर की मां प्रीतम शिखरे भी खूब एंजॉय करती दिखी हैं. वो आमिर के साथ डांस करती भी नजर आई हैं.
उन्होंने हाल ही में आयरा-नूपुर की फोटो शेयर कर अपना लव एंड अफेक्शन शो किया.
प्रीतम ने नूपुर के साथ आयरा की फोटो शेयर की, जहां वो नूपुर के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. दोनों काफी चिल मोड में दिख रहे हैं.
कपल साथ में बेहद हैप्पी लग रहा है, नूपुर के हाथ में गुलाब का गुलदस्ता है. इस फोटो पर प्रीतम ने हार्ट इमोजी दिया है.
जाहिर है आयरा की होने वाली सास प्रीतम इस पल के इंतजार में हैं. वो अपनी इस खुशी का खुलकर इजहार कर रही हैं.
प्रीतम एक जानी मानी कथक डांसर हैं. उन्होंने सुष्मिता सेन को डांस सिखाया है. एक्ट्रेस उन्हें गुरू मां कहती हैं.
वहीं नूपुर भी सुष्मिता सेन को फिजिकल ट्रेनिंग दे चुके हैं. एक्ट्रेस की वजह से आयरा के पति को ब्रेक मिला था.