चांदनी रात में पति संग आयरा की डिनर डेट, हनीमून की शेयर की तस्वीर

24 Jan 2024

Credit: Instagram

10 जनवरी को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद आमिर खान की बेटी आयरा अब पति नूपुर शिखरे के साथ हनीमून पर हैं.   

हनीमून पर आयरा 

आयरा हनीमून पर कहां गई हैं, उन्होंने ये तो रिवील नहीं किया है. पर हां कपल अपने चाहने वालों के लिए हनीमून के वीडियोज और फोटोज जरूर शेयर कर रहा है. 

नूपुर ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो और आयरा समंदर किनारे चिल करते दिख रहे हैं. 

नूपुर ने अंधेरी रात में चमकते चांद की खूबसूरती को भी कैमरे में कैद किया.

समंदर का खूबसूरत नजारा, चांदनी रात और हमसफर का साथ पाकर आयरा बेहद खुश हैं.

आयरा-नूपुर हनीमून के लम्हे को ठीक उसी तरह यादगार बना रहे हैं. जैसे उन्हें अपनी ग्रैंड वेडिंग को बनाया था. 

उदयपुर में शाही शादी के बाद आमिर खान ने बेटी और दामाद के लिए 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.