30 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर कई बार बात कर चुकी हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में आयरा ने अपने पेरेंट्स के तलाक का जिक्र किया.
आयरा खान ने पिंकविला संग बातचीत में बताया कि पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता के तलाक का क्या असर उनपर हुआ था. आयरा ने कहा कि उन्हें लगता है था इसका असर उनपर नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, 'वो हमारे आसपास कभी नहीं लड़े. उन्होंने हमेशा एकता दिखाई. और दोनों के परिवारों ने उस पूरी चीज में एक दूसरे से प्यार किया था.'
'मैं सोच रही थी कि ये तलाक मुझसे नकारात्मक रूप से असर डाल ही नहीं रहा है. मैं बड़ी हुई और मुझे समझ आया कि कुछ टूटा था, जिसकी वजह से वो रिश्ता खत्म हुआ.'
'भले ही वो रिश्ता अच्छे के लिए टूटा लेकिन टूटा तो था न. तो किसी भी चीज के टूटने या खत्म होने के साथ दर्द आता है, जिसे मैं बचपन में जानबूझकर नहीं देख रही थी.'
आयरा ने आगे कहा, 'मैंने तब से अभी तक के बीच में अपने थेरेपिस्ट से इस बारे में बात की है. मैंने सीखा है कि किसी को ब्लेम करने की जरूरत नहीं है लेकिन जो हुआ उसे मानना जरूरी है.'
अपने पेरेंट्स के एफर्ट्स के बारे में आयरा ने कहा, 'मेरे पेरेंट्स ने हमें सुरक्षित महसूस कराने में बढ़िया काम किया है, भले ही उस वक्त वो अलग हो रहे थे.'
'हमें फिर भी बराबर प्यार किया जाए और हमारा परिवार साथ रहे, इस बात का ध्यान उन्होंने रखा.' आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी. इसके 16 साल बाद वो अलग हुए थे.