बिहार की मनीषा रानी ने घर से भागकर गुपचुप रचाई शादी? पिता बोले- पूरा परिवार...

22 FEB 2024

Credit: Social Media

बिहार की मनीषा रानी इन दिनों रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में अपने धुआंधार डांस से धमाल मचा रही हैं.

मनीषा रानी ने की शादी?

शो में धमाकेदार डांस के साथ मनीषा रानी अपने नटखट अंदाज से भी तहलका मचा रही हैं. मनीषा का चुलबुला अंदाज जजेस और दर्शकों को काफी मजेदार लग रहा है. 

अब शो के फैमिली एपिसोड में मनीषा के पापा और बहन ने एंट्री की. इस दौरान शो की होस्ट गौहर खान ने मनीषा के पिता से पूछा- क्या आपने मनीषा के लिए कोई लड़का देखा? शादी का क्या ख्याल है?

इस पर फराह खान ने चुटकी लेते हुए कहा- मनीषा के लिए मेरे पास है एक लड़का, वो पापा की बहू बनने को तैयार है. ये सुनकर सभी हंस पड़े.

मनीषा फिर बताती हैं कि उनके पिता उनसे कॉल करके पूछते हैं किसी लड़के को देखकर दिल में घंटी बजी या नहीं? हम बोलते हैं- नहीं बजी. 

मनीषा आगे बोलीं- एक बार हमने अपने पापा से प्रैंक किया और कहा- पापा हमने भागकर शादी कर ली है. तो पापा बोले- चलो अच्छा ही हुआ. 

मनीषा की बातें सुनकर अरशद वारसी उनके पिता उनसे पूछते हैं- इसको कैसे झेलते हैं आप लोग? पिता हसंते हुए बोले- पूरा परिवार इसको झेलता है. 

लेकिन यहां भी मनीषा चुप नहीं रहीं. उन्होंने जवाब दिया- पूरा परिवार हमें झेलता है या फिर हम परिवार को झेल रहे हैं.

मनीषा की हाजिर जवाबी और बिंदास स्टाइल पर फैंस फिदा हो गए. झलक दिखला जा शो में उन्होंने एंटरटेनमेंट का डोज डबल कर रखा है. अब देखते हैं मनीषा रानी जीत पाती हैं या नहीं?