24 March 2024
Credit: Karan Kundrra
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट फेवरेट और एडोरेबल कपल हैं. दोनों की बॉन्डिंग और प्यार पर फैंस फिदा रहते हैं.
अब Galatta India संग बातचीत में करण ने तेजस्वी और अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बातें साझा कीं. करण ने बताया कि उन्हें गर्लफ्रेंड के बारे में क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं?
तेजस्वी की तारीफ में करण ने बताया कि तेजस्वी देखने में काफी चाइल्डिश लगती हैं. लेकिन असल जिंदगी में वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. करण ने ये भी कहा कि तेजस्वी काफी सपोर्टिव हैं और उनकी इस बात से उन्हें प्यार है.
करण से ये भी पूछा गया कि उन्हें गर्लफ्रेंड की कौन की आदत पसंद नहीं है? इसपर उन्होंने कहा- वो ये नहीं समझती कि सामने कौन है या फिर सिचुएशन क्या है. वो बोलती रहती है.
हालांकि, करण ने कहा कि वो अपनी लेडी लव में कुछ भी बदलना नहीं चाहते.
तेजस्वी संग अपनी शादी की वायरल खबरों पर करण बोले- कुछ लोगों को लगता है कि मैं शादीशुदा हूं. मेरी भाभी ने एक दिन मुझे मैसेज किया- क्या तुमने शादी कर ली है?
मैंने कहा- नहीं, आपने ये बात कहां से सुनी? उनका कहना था कि उन्होंने कहीं पढ़ा है. फिर उन्होंने मुझे एक पिक्चर भेजी, जो फेमस सेलिब्रिटी कपल की शादी की थी.
लेकिन किसी ने उसे एडिट करके तेजस्वी और मेरी फोटो लगा दी थी. तो ऐसी चीजें होती रहती हैं.
करण ने ये भी बताया कि उनका परिवार उनसे ज्यादा अब तेजस्वी को अहमियत देता है. ठीक उसी तरह तेजस्वी के पिता अपनी बेटी से ज्यादा उन्हें पसंद करने लगे हैं.