16 MAR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचा रही हैं. वो एक्टर खेसारी लाल यादव संग खूब गाने और फिल्म कर रही हैं.
आकांक्षा अक्सर खेसारी संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नए पोस्ट में आकांक्षा खेसारी संग रोमांटिक होती दिखीं, और कैप्शन में उनपर खूब प्यार लुटाया.
आकांक्षा ने लिखा- आप जैसा व्यक्ति हर किसी के जीवन में नहीं आता. आप न सिर्फ एक खास इंसान हो, बल्कि हर पल को बेहतर बनाने का एक कारण हो. इस खास दिन पर मैं आपकी ढेर सारी खुशियों की कामना करती हूं.
आपकी मुस्कान हमेशा वैसे ही खिलती रहे जैसे आज खिल रही है. आपकी जिन्दगी में हर दिन नया उत्साह और प्रेम लेकर आए. जन्मदिन मुबारक हो खेसारी लाल यादव.
आकांक्षा फोटोज में खेसारी की आंखों में आंखें डाले प्यार से देखती नजर आ रही हैं. दोनों ही ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं.
ये पोस्ट आकांक्षा ने खेसारी के जन्मदिन पर किया था. ये देख फैंस लिख रहे हैं कि आप दोनों साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं. आपकी जोड़ी कमाल है.
वहीं कुछ और यूजर्स ने लिखा कि हो गया रिश्ता कंफर्म. ये दोनों पक्का डेट कर रहे हैं. इतनी रोमांटिक फोटोज, भाभी खूब प्यार लुटा रही हैं.
हालांकि बता दें, खेसारी लाल यादव शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी का नाम चंदा यादव है. वहीं एक्टर के दो बच्चे हैं- कृति यादव और ऋषभ यादव.
आकांक्षा सिंगर मीका सिंह संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा बटोर चुकी हैं. वो मीका दी वोटी रिएलिटी शो जीतकर उनकी पार्टनर बनी थीं.