5 Sept 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों लाफ्टर शेफ शो में अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाती दिख रही हैं.
इस बीच उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा भी जोरो पर है. वहीं अब अली गोनी ने उनके प्रेग्नेंट होने का हिंट दिया है.
अली ने इंस्टाग्राम पर लाफ्टर शेफ शो के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अंकिता, अर्जुन बिजलानी और करण कुंद्रा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
वीडियो में अली, अंकिता को फेक प्रेग्नेंसी बंप दिखाकर चिढ़ाते दिखे. उन्होंने अंकिता की ओर इशारा करते हुए ये भी कहा कि ये एक रिमाइंडर है.
वहीं अंकिता भी मस्ती में अली के फेक प्रेग्नेंसी बंप पर हाथ सहलाती नजर आईं. स्टार्स की इस मस्ती ने फैन्स के मन में अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर शक पैदा कर दिया है.
फैन्स कयास लगा रहे हैं कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं. एक फैन ने पूछा कि अली ने खुशखबरी दे दी, लेकिन विक्की भैया कहां हैं. दूसरे ने लिखा- बधाई हो अंकिता, अली ने सच बता दिया.
वहीं कई लोगों ने कहा कि अली मस्ती-मस्ती में सच बता गए. बाकी अब अंकिता प्रेग्नेंट हैं या ये सिर्फ फैन्स का कंफ्यूजन है, ये वही बता सकती हैं.