शादी के 3 साल बाद प्रेग्नेंट हैं अंकिता? दोस्त ने खोली पोल, शरमाए पति विक्की

23 AUG 2024

Credit: Instagram

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की थी. क्या शादी के 3 साल बाद वो गुडन्यूज देने जा रही हैं?

मां बनने वाली हैं अंकिता?

ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि शो 'लाफ्टर शेफ' के उनके को-स्टार अली गोनी ने हिंट दिया है. उनके मुताबिक, छोटा जैन आने वाला है.

सोशल मीडिया पर ऑफ कैमरा शूट हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें 'लाफ्टर शेफ' की पूरी टीम बैठी हुई चिल कर रही है.

अली कपल को टीज करते हुए कहते हैं- छोटा जैन आ रहा है. छोटा जैनी आ रहा है, जैनी. ये सुनकर विक्की जैन हंसते हुए दिखे.

ये वीडियो देखने के बाद फैंस के बीच अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी पर फिर से बातें होने लगी हैं. हालांकि ये न्यूज कितनी सही है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अंकिता और विक्की ने बिग बॉस 17 में पार्टिसिपेट किया था. शो के अंदर भी अंकिता की प्रेग्नेंसी की चर्चा रही. शो खत्म होने के बाद भी कपल से यही सवाल हुआ.

अगर अंकिता-विक्की के पेरेंट्स बनने की खबर सही साबित हुई तो, फैंस को बेहद खुशी होगी. दोनों की जोड़ी उनकी फेवरेट है.

बिग बॉस में उनका प्यार कम और लड़ाइयां ज्यादा देखने को मिली थी. शो में उनका रिश्ता ट्रोल हुआ था, ऐसा लगा था दोनों अलग हो जाएंगे.

मगर रियलिटी शो ओवर होने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को और बेहतर बनाया है. दोनों कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ' में साथ काम कर रहे हैं.