22 May 2023
Credit: Social Media
टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' जल्द ही शुरू होने वाला है. शो की शूटिंग के लिए सभी कंटेस्टेंट्स बीते दिन रवाना हो चुके हैं.
शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' में टीवी के कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं.
बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज भी 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाले हैं. शालीन भनोट और अभिषेक कुमार ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आसिम की एंट्री को कंफर्म किया है.
आसिम रियाज को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो इस बार रोहित शेट्टी के शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स हैं. मेकर्स उन्हें शो के लिए मोटी रकम दे रहे हैं.
Times Now की रिपोर्ट की मानें तो आसिम को 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए एक हफ्ते की 15 से 20 लाख रुपये की फीस दी जा रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं आसिम रियाज को एक समय पर कोई नहीं जानता था. बिग बॉस 13 में उन्हें लास्ट मोमेंट पर एंट्री दी गई थी.
आसिम को उस सीजन में सबसे कम फीस मिली थी. koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिम को बीबी 13 में एक हफ्ते के लिए सिर्फ 60 हजार रुपये दिए जाते थे, क्योंकि तब वो पहले से पॉपुलर नहीं थे.
लेकिन शो में आसिम ने अपनी दमदार पर्सनैलिटी का ऐसा जादू चलाया कि वो बिग बॉस 13 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट बन गए. वो शो के फाइनलिस्ट भी थे.
आसिम को बीबी 13 से तगड़ी पहचान मिली और आज अपने दूसरे शो में आसिम टीवी के बड़े चेहरों को पछाड़ते हुए हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बन गए हैं. ये अचीवमेंट काबिल-ए-तारीफ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम के बाद दूसरे नंबर पर शालीन भनोट को सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. उन्हें एक हफ्ते के 15 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.
हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में अभिषेक कुमार तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें हफ्ते की 8-10 लाख रुपये फीस मिलेगी.
सबसे हैरानी की बात ये है कि हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट के टॉप 3 स्लॉट में 'टीवी की पॉपुलर बहुओं' का नाम नहीं है.
'छोटी सरदारनी' फेम निम्रत कौर, सुमोना चक्रवर्ती की फीस के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.