13 March 2024
Credit: Social Media
हुमा कुरैशी बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. हुमा अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को हमेशा इंप्रेस करती हैं.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ हुमा की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी रहती है. हुमा को लेकर अब ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है.
Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमा कुरैशी यंग एंड हैंजसम एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही है.
दोनों को साथ में एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वो अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट ही रखना चाहते हैं. रिलेशनशिप की खबरों पर अब तक हुमा या फिर रचित ने रिएक्ट नहीं किया है.
हुमा की लव लाइफ की बात करें तो पहले ऐसी खबरे थीं कि वो फिल्ममेकर मुदस्सर अजीज संग रिश्ते में थीं, जिनके साथ उन्होंने डबल एक्सएल फिल्म में काम किया था.
लेकिन 3 साल तक साथ रहने के बाद हुमा और मुदस्सर ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ था? ये अब तक सामने नहीं आया है. लेकिन अब हुमा को नया प्यार मिल गया है.
हुमा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो गैंग्स ऑफ वासेपुर, एक थी डायन, जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
इन दिनों हुमा कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे में नजर आ रही हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.