विदेशी फुटबॉलर को डेट कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस? उम्र में 4 साल छोटा, कौन है मिस्ट्री मैन?

30 DEC

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका मिस्ट्री मैन संग एक वीडियो वायरल हो रहा है.

किसे डेट कर रहीं नेहा?

हाल ही में उन्हें विदेशी का हाथ थामे घूमते हुए देखा गया. दोनों पैप्स को देखकर मु्स्कुराने लगे. तबसे खबरें हैं कि फिरंगी संग नेहा का अफेयर चल रहा है.

हालांकि नेहा ने अभी कुछ भी क्लियर नहीं किया है. लेकिन ये जानना जरूरी है कि उनके साथ दिखा ये फिरंगी कौन था.

नेहा के साथ दिखे इस शख्स का नाम पेटर स्लिसकोविक है. वो बोस्नियाई मूल के क्रोएशियाई फुटबॉलर हैं. पेटर मोहम्मडन एससी (कोलकाता) के लिए बतौर स्ट्राइकर खेलते हैं.

पेटर ने जनवरी 2011 को मेंज 05 के लिए प्रोफेशनली डेब्यू किया था. इसके बाद सेंट पॉली, डायनेमो ड्रेसडेन जैसे क्लब के लिए उन्होंने खेला.

उन्होंने इंडियन फुटबॉल में भी अपनी खास पहचान बनाई है. वो इंडियन सुपर लीग में खेलते हैं. चेन्नई के बाद अब वो जमशेदपुर के लिए खेलते हैं.

अपने शानदार गेम की वजह से पेटर को इंडिया और इंटरनेशनली काफी पहचान मिली है. पेटर उम्र में नेहा से 4 साल छोटे हैं.

बात करें नेहा की तो वो अक्सर अपनी बहन आइशा शर्मा संग स्पॉट की जाती हैं. नेहा को फिल्म क्रूक, यमला पगला दीवाना 2 में देखा गया.

इन दिनों वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. उनकी पिछली रिलीज सीरीज इल्लीगल थी. जिसमें वो वकील के रोल में दमदार लगीं.